कश्मीर मुद्दे पर फिर बोले नवाज शरीफ, कहा शांति के लिए मुद्दे को सुलझाना जरूरी

0
नवाज शरीफ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ब्रिटेन के समक्ष एक बार फिर कश्मीर का राग अलापते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान और भारत के बीच दीर्घकालिन शांति के लिए कश्मीर मुद्द अहम बताया और साथ ही कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक इसका हल निकाला जाना चाहिए। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ के अनुसार शरीफ ने कल उनके आवास पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सर मार्क ल्यॉल ग्रांट के साथ बातचीत में यह बात कही। इस मुलाकात के दौरान श्री शरीफ ने कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों के कथित अत्याचारों और मानवाधिकार उल्लंघनों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर ध्यान देना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  UN में गरजीं सुषमा, कहा- ख्वाब देखना बंद करे पाक, कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा

शरीफ ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को स्थानीय लोगों की इच्छाओं के मुताबिक हल करना चाहिए, जिसकी गारंटी उन्हें संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों में दी गई है। कश्मीर में‘हत्याओं’पर सर ग्रांट का ध्यान दिलाते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा पैलेट गन के इस्तेमाल से 100 से ज्यादा लोग मारे गए, हजारों घायल और सैकड़ों दृष्टिहीन हो गये।

इसे भी पढ़िए :  मीरवाइज़ ने लगवाए देश के खिलाफ नारे

अगली स्लाइड में पढ़े ब्रिटिश एनएसए ने पाकिस्तानी सरकार की नीति की प्रशंसा की।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse