नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय अमेरिकियों को लुभाने वाला ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
दरअसल, रिपब्लिकन उम्मीादवार ने एक विज्ञापन में धीरे से कहते नजर आते हैं, ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’, जिसके बाद लिखकर आता है, ”अमेरिका के लिए महान, भारत-अमेरिका के रिश्ते के लिए महान।’
इस विज्ञापन में दर्शकों को शुरुआत में ‘हैप्पी दिवाली’ की बधाई दी गई है, इसके बाद ट्रंप का भाषण है। वीडियो में ट्रंप हिंदुओं को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उसके बाद ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ कहते नजर आ रहे हैं।
मालूम हो कि इस नारे ने साल 2014 के आम चुनाव में भाजपा को जीत दिलायी और नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन गए। अब देखना होगा कि यह नारा ट्रंप के कितने काम आता है।
अगले पेज पर देखें वीडियो