एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: चीन को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार(25 अक्टूबर) को चीन को 9-0 से करारी शिकस्त देकर चौथे एशियाई चैंपियन्स हाकी टूर्नामेंट के राउंड रोबिन लीग में शीर्ष पर रहने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी।

भारत की तरफ से आकाशदीप सिंह, युसुफ अफान और जसजीत सिंह कुमार ने दो-दो गोल दागे और चीनी रक्षापंक्ति को तितर बितर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब हूटर बजा तब भारत टूर्नामेंट में जापान के खिलाफ किये गये दस गोल की बराबरी करने की स्थिति में दिख रहा था।

इसे भी पढ़िए :  ओलंपिक पदक विजेता साक्षी और सिंधु के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा एलान

इस मैच में भारत की अगुवाई कर रहे रूपिंदर पाल सिंह, निकिन थिम्मैया और ललित उपाध्याय ने भी एक एक गोल किया, जिससे भारत ने चार मैचों में तीन जीत और एक ड्रा से अपनी अंकसंख्या दस पर पहुंचा दी है।

भारत इस मैच में स्टार गोलकीपर और कप्तान पी आर श्रीजेश के बिना उतरा था जिनकी बायीं एड़ी में चोट लग गयी है। इससे गोलकीपर आकाश चिकते को पूरे मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दो पेनल्टी कार्नर बचाये।

इसे भी पढ़िए :  इंडिया गेट पर फीफा यू-17 विश्व कप ट्रॉफी को देखने के लिए उमड़े ढाई लाख लोग

आकाशदीप ने नौवें मिनट में मैदानी गोल करके भारत का खाता खोला। उन्होंने पीछे से मिले पास पर चीनी रक्षकों और गोलकीपर वांग होंग यु को छकाकर शाट गोल में मारा। आकाशदीप ने 18वें मिनट में दूसरे गोल में मदद की। उन्होंने अफान की तरफ गेंद बढ़ायी जिन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की।

इसे भी पढ़िए :  चैम्पियंस ट्रॉफी : नॉकआउट मुकाबले में पाकिस्तान की बैटिंग शुरू, टारगेट है 237 रन

भारत का टूर्नामेंट में आखिरी लीग मुकाबला बुधवार को मेजबान मलेशिया से होना है जो तीन मैचों में नौ अंकों के साथ अब दूसरे स्थान पर है। ये दोनों ही टीमें राउंड रोबिन आधार पर शीर्ष पर पहुंचने की दौड़ में शामिल हैं। मलेशिया के लगातार तीन जीत से नौ अंक हैं।