एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हराया। जिसके बाद भारत को हॉकी में कॉफी बढ़ता मिली। इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में जापान को 10-2 से हराया था और दक्षिण कोरिया के साथ 1-1 की बराबरी में मैच खत्म किया था।
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के पहले हाफ में भारत ने पाकिस्तान पर 1-0 से बढ़त बरकरार रखी। इसके बाद पाकिस्तान ने मैच में वापसी करते हुए एक गोल दागकर एक-एक से मैच बराबरी में ले आए। पाकिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2-1 से बढ़त हासिल की।
भारत की तरफ से रूपेंद्र पाल सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच को 2-2 की बराबरी में ला दिया। इसके बाद भारत की तरफ से रामदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को पाकिस्तान पर 3-2 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पाक खिलाडि़यों ने काफी कोशिश की लेकिन वह मैच को बराबरी में नहीं ला सके।