विजाग टेस्ट: दूसरी पारी में भारत का स्कोर 98-3, कोहली 56 रन पर नाबाद, 298 रन की बढ़त

0
टेस्ट मैच
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने अपनी पकड़ मजबूत ली है। भारत ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ती तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। भारत की इंग्लैंड पर कुल बढ़त 298 रन की हो गई है और अभी उसके सात विकेट आउट होने बाकी हैं। कप्तान विराट कोहली पहली पारी में 167 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया, 124 रनों से जीता मैच

इससे पहले तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड की पहली पारी 255 रनों सिमट गई। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी के आधार पर 200 रनों की बढ़त ले ली। दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 रन के स्कोर पर मुरली विजय और केएल राहुल को वापस पवेलियन की राह दिखा दी। चेतेश्वर पुजारा भी कुछ खास नहीं कर सके और जेम्स ऐडरसन की गेंद पर महज एक रन बनाकर बोल्ड हो गए। उसके बाद कप्तान विराट कोहली ने रहाणे के साथ मिलकर कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम के स्कोर को 98 रन तक पहुंचाया। कोहली ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक जमाया।

इसे भी पढ़िए :  रांची टेस्ट: टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ ने पूरे किए 5 हजार रन, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 222/4
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse