कई देश बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। इन्हीं में से एक है लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला। वैसे तो इस देश की पहचान विश्व सुंदरियों के लिए है लेकिन महंगाई की वजह से आजकल ये देश चर्चा का विषय बना हुआ है। यहाँ महंगाई 200 प्रतिशत से ज्यादा पहुँच चुकी है। आलम यह है कि कुछ समय पहले तक यहाँ दूध 13 हज़ार रुपये लीटर, एक अंडा 900 रुपये, और एक किलो आटा वहां 1350 रुपये में बेचा जा रहा था। लोग सड़ी गली सब्जियां भी उठा कर खा रहे हैं और फेंके हुए कचरे से खाना उठाकर खाने को मजबूर हैं। कहा जा रहा है कि वेनेजुएला में सरकार की ख़राब नीतियों की वजह से बेरोजगारी दर 7 से बढ़कर 17.44 प्रतिशत हो गई।
वेनेजुएला की पूरी अर्थव्यवस्था तेल पर टिकी है। यहाँ की 40%-60% आय तेल और उससे संबंधित व्यापार से होती है। वर्तमान ने तेल की लगातार गिरती कीमतों ने वेनेजुएला में महंगाई के संकट को भयावह बना दिया है। वेनेज़ुएला ने पैसो की कमी से निपटने के लिए करेंसी नोट्स छापे हैं और कहा जा रहा है यही महंगाई की प्रमुख वजह है। जब भी कोई देश अपने बजट की डेफिसिट को भरने के लिए नोट छापता है तब जनता में इफेक्टिव डिमांड बढ़ जाती है।