Use your ← → (arrow) keys to browse
वेनेज़ुएला में 1 अमेरिकी डॉलर 200 बोलिवर के रेट पर था जबकि 1 US डॉलर, 1000 बोलिवर हो गया है। मुद्रा की कीमत दिन बी दिन घटती जा रही है आगे और भी घटेगी। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने डेफिसिट फाइनेंसिंग के तहत सेंट्रल बैंक द्वारा करेंसी नोट्स छपवाये। यही से जीवन आवश्यक वस्तुओं के भाव आसमान छू गए। पैसो के अभाव के चलते वेनेजुएला में आयात घाट गए। देश के सभी बाजार खाली हो गए। कालाबाजारी होने लगी।
Use your ← → (arrow) keys to browse