कश्मीर मुद्दे पर बोले बासित,”… फैसला कश्मीरियों के हाथ”

0
अब्दुल बासित
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उरी हमले का असर इतना ज्यादा बढ़ गया हैं कि अब तो पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने भी यह कह दिया हैं की ”जंग कोई हल नहीं है। इसे जल्द से जल्द खत्म किया जाए।

इसे भी पढ़िए :  पठानकोट हमले में शामिल पाकिस्तानी नागरिक की जानकारियां छिपाने पर विपक्ष ने पाक सरकार को घेरा

अब्दुल बासित ने यह सब इसलिए कहा हैं ताकि देश में और अशांति ना फैले। उन्होंने यह भी कहा हैं की अगर कश्मीरी लोग भारत में ही रहना चाहते हैं तो उन्हें वहीं रहना चाहिए वह उनकी मर्जी हैं की वह कहा रहना चाहते हैं। उन्हे अपना फ्यूचर चुनने का मौका देना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी को पाकिस्तान की चुनौती, बातचीत की भीख नहीं मांग रहे, करनी ही पड़ेगी वार्ता

kashmiriwomenhouseboats_8_1

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse