इससे पहले शनिवार को आॅफ ब्रेक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 255 रनों पर ऑलआउट कर दिया। तीसरे दिन लंच के बाद इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया। हालांकि, पहले सेशन में बेन स्टोक्स ने जॉनी बेयरेस्टो के साथ मिलकर दमदार साझेदारी करते हुए भारतीय टीम का कड़ा इम्तिहान लिया। लेकिन उमेश यादव ने जॉनी बेयरस्टो (53) को बोल्ड कर टीम इंडिया को छठी सफलता दिला दी। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रन बनाए।
टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने 67 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने एक-एक विकेट चटकाया। अश्विन ने 22वीं बार पारी में 5 या अधिक विकेट लिए हैं। इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट से की। टीम का छठवां विकेट और दिन का पहला विकेट बेयरेस्टो के रूप में गिरा। उमेश यादव ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। सातवां विकेट आर अश्विन ने बेन स्टोक्स को आउट कर लिया, स्टोक्स ने 70 रन बनाए। आठवें विकेट के रूप में 4 रन बनाकर खेल रहे जफ़र अंसारी को रवीन्द्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। नौवां और दसवां विकेट अश्विन के खाते में गया। अश्विन ने पहले स्टुअर्ट ब्रॉड और अगले ही गेंद पर जेम्स एंडरसन को चलता किया।