अगर रेलवे टिकट बुक करने के लिए आपको लंबी लाइन में लगने से बचना है तो हम आपके लिए लाये हैं एक खुशखबरी! अब आप घर बैठे टिकट आराम से बुक कर सकते हैं जिसके लिए आपको ना तो इंटरनेट की ज़रूरत है और ना ही स्मार्टफोन की ज़रूरत है। आप एक साधारण से फोन से एसएमएस के जरिये रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। और ये सुविधा उन लोगों के लिए और भी कारगर साबित होगी जिनको इलेक्ट्रिसिटी और इंटरनेट जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अब आपको बताते हैं कैसे करें एसएमएस से टिकट बुक
अपने मोबाइल नंबर से 139 पर मैसेज भेजना होगा। इस मैसेज में आपको ट्रेन नंबर, स्टेशन, गंतव्य, यात्री की तारीख, क्लास और पैसेंजर डीटेल भेजनी होगी।
139 पर BOOK BOOK <Train No> <From City> <To City> <Travel Date (DDMM)> <Class> <Passenger1-Name> <Age> <Gender> <Passenger2-Name> <Age> <Gender> मैसेज करें।
उदाहण के तौर पर: BOOK 12420 NDLS ALJN 1208 2S Mahima 55 M Harsh 52 F
जवाब में आपको रेलवे की ओर से एक मैसेज प्राप्त होगा। इसमें ट्रांजेक्शन आईडी, टिकट अमाउंट और सीट की डीटेल होगी।
पेमेंट:
टिकट का मोबाइल पेमेंट करते समय IMPS ((Interbank Mobile Payment Service / Immediate Payment Service) तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप Mobikwik, ICICI Bank, Vodafone Mpesa के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं।
डिटेल वेरिफाइ होने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा। अंत में आपके पास कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा। अब आपको टिकट प्रिंट करवाने की आवश्यकता नहीं, बस मोबाइल में यह एसएमएस होना बहुत है। हालांकि शर्त है कि आप एक बार में 6 यात्रियों के लिए टिकट बुक करवा सकते हैं।
इस तरह करें कैंसिल:
आप चाहें तो 139 पर CAN भेजकर टिकट कैंसल भी करा सकते हैं। साथ में PNR नंबर और IRCTC यूजर आईडी भी डालनी होगी। ट्रैवल करते समय मोबाइल में SMS होना चाहिए। इसके प्रिंट आउट की जरूरत नहीं है। मोबाइल से टिकट बुक कराने के लिए आपके पास IRCTC अकाउंट और ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा होना जरूरी है।