आपने दुनिया में कई तरह के रेस्टोरेंट्स सुने होंगे जहां अलग-अलग तरह की खाने की वैराइटी मिलती हैं। मगर आपने कभी ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में नही सुना होगा, दुनिया का एक ऐसा अजीबोगरीब रेस्टोरेंट भी है। जहां पर लड़कियों की स्कर्ट को नापकर एंट्री दी जाती है।
चीन के जिनान में यान जिया हॉट पॉट नाम का रेस्टोरेंट है जहां पर आने वाली महिलाओं की स्कर्ट जितनी ऊंची होती है उतना ही कम बिल उन्हें देना होता है। इस रेस्टोरेंट में पहले उनके स्कर्ट को नापा जाता है, फिर खाने-पीने के बाद उस हिसाब से बिल बनाया जाता है। कई महिलाओं को उनकी मिनी स्कर्ट की वजह से बिल में 20 परसेंट तक की छूट दी जाती है।
बता दें कि रेस्टोरेंट की ये चेन पूरे चीन में काफी पॉपुलर है। अब नए नियम के मुताबिक अगर महिला की स्कर्ट घुटनों से 13 इंच तक ऊंची है, तो उन्हें 90 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डेली मेल के मुताबिक ऐसा सिर्फ एक डिश के प्रमोशन के लिए किया जा रहा है। रेस्टोरेंट ने कोई सीक्रेट रेसिपी भी इंट्रोड्यूज की है। लड़कियों को डिस्काउंट देने के कारण इस डिश को अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। जिस वजह से यह रेस्टोरेंट कॉफी चल रहा है।