ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के बस ड्राइवर को जिंदा जलाया

0
बस ड्राइवर

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसब्रेन में भारतीय मूल के बस ड्राइवर को गुरुवार (27 अक्टूबर) को जलाकर मार दिया गया। जिस ड्राइवर को मारा गया उसका नाम मनमीत अलीसर है। वह पंजाबी समुदाय में एक जाना-माना सिंगर भी है।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को क्यों कहा ट्रंप जैसा, पढ़ें पूरी खबर

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, यह हमला बिना किसी दुश्मनी या फिर कहासुनी के हुआ। 48 साल के एक शख्स को इस हमले के आरोप में पकड़ भी लिया गया है। उसने किसी ज्वलनशील पदार्थ को मनमीत पर फेंका और आग लगा दी थी। प्रशासन ने इस बात को लेकर तसल्ली जताई है कि हमले में बस में बैठे ज्यादा लोग जख्मी नहीं हुए। गौरतलब है कि हमले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। उन्हें तब ही उतारकर इलाज के लिए भेज दिया गया था। मनमीत 29 साल के थे और बस ड्राइविंग किया करते थे।

इसे भी पढ़िए :  गिरफ्तार हुए हैदराबाद के हैवान, कुत्ते के पिल्लों को जिंदा जलाकर बनाया था वीडियो