देखिए,एयरपोर्ट पर क्या होता है आपके बैग से साथ

0

देखिए,एयरपोर्ट पर क्या होता है आपके बैग से साथ

एयरपोर्ट पर आपके बैग के साथ क्या सलूक होता है। शायद आपको इसकी जानकारी नहीं होगी। वजह ये है कि किसी भी एयरपोर्ट पर आपको इसकी जानकारी नहीं दी जाती। लेकिन नीदरलैंड के एम्सटर्डम हवाई अड्डे ने ये जानकारी साझा की है। सबको पता है कि सामान की चेकिंग के दौरान सीमा से अधिक वजन ले जाने के लिए अधिक पैसे भी देने पड़ते हैं। आप चेकिंग का ये सफर देख कर चौंक जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  "...तो सब कुछ करने देती है महिलाएं", ये बयान देते ही फस गए ट्रंप

एम्सटर्डम हवाई अड्डे ने एक बैग पर कैमरा लगाया जो 360 डिग्री तक घूम सकता था और इसके जरिए उसने ये दिखाने की कोशिश की है कि कैसे एयरपोर्ट पर सामान की किस तरीके से चेकिंग होती है। जारी की गई फुटेज बेहद शानदार है।

इसे भी पढ़िए :  मसूद अजहर पर बैन के लिए UN पहुंचा अमेरिका, लेकिन पढ़िए चीन ने क्या किया