पाकिस्तान अपनी नापाक करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान से लोहा लेने में आज देश का एक और वीर जवान शहीद हो गया। लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर और कठुआ में फायरिंग करते हुए मोर्टार दागे, वहीं हीरानगर सेक्टर में भी फायरिंग की गयी। कुपवाड़ा सेक्टर के माछिल में हुई फायरिंग में बीएसएफ में तैनात जवान महाराष्ट्र के नितिन सुभाष शहीद हो गए हैं। नितिन कल रात गोली लगने से घायल हो गए थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल यानी LoC के पास सेना की एक टुकड़ी गश्त लगा रही थी। यहां भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में बैठे कुछ आतंकी घात लगाए बैठे थे। 28 अक्टूबर की शाम उन आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर अचानक हमला कर दिया।
सेना ने आतंकियों को खदेड़ने के लिए फायरिंग शुरू की। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान मनजीत और नितिन शहीद हो गए। भारतीय सेना के मुताबिक, हमले के वक्त पाकिस्तानी सेना आतंकियों को कवर फायरिंग दे रही थी। इसी फायरिंग का फायदा उठाकर आतंकी शहीद मनजीत के शव तक पहुंचने में कामयाब हो गए। जिसके बाद खूँखार आतंकियों ने शहीद जवान मनजीत के शव के साथ बर्बरता की।