भारत ने दिया करारा जवाब, पाकिस्तान की 4 चौकियां तबाह

0

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने शनिवार(29 अक्टूबर) को कहा कि उसने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार जबरदस्त हमले में चार पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक पर अमित शाह ने PM को दी बधाई, केजरीवाल बोले- भारत माता की जय

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि ‘‘केरन सेक्टर में जबरदस्त आग्नेयास्त्र हमले में चार पाकिस्तानी चौकियों को नेस्तनाबूद कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  हिजबुल मुजाहिद्दीन चीफ सैयद सलाउद्दीन ने माना, भारत में करवाए आतंकी हमले

हालांकि, उन्होंने आगे विवरण नहीं दिया। इससे पहले दिन में केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों के संघषर्विराम उल्लंघन के जवाब में यह गोलीबारी की गयी। हमले में बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  केरी ने अमेरिका वापसी टाली, शुक्रवार या शनिवार तक भारत में ही रुकेंगे