‘काबिल’ से उलझा ‘रईस’

0
'रईस'

मुंबई। बॉलीवुड किंग शाहरूख खान की आने वाली फिल्म रईस को लेकर काफी उलझन में फंसे हुए हैं। गौरतलब है कि शाहरूख खान की आगामी फिल्म रईस की रिलीज डेट को लेकर कई कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। पहले तो रईस की टक्कर सलमान की फिल्म सुल्तान से होनी थी परन्तु शाहरूख ने सुल्तान से टकराना ठीक नहीं समझा और फिल्म की रिलीज डेट को अगले वर्ष पर टाल दिया गया। बाद में रईस की रिलीज डेट 26 जनवरी 2017 घोषित की गई। अब समस्या यह है कि रितिक रोशन की आगामी फिल्म काबिल भी इसी दिन रिलीज हो रही है। इन दोनों फिल्मों के साथ इसी दिन फिल्म बादशाहो भी रिलीज हो रही थी लेकिन शाहरूख और रितिक के कहने पर बादशाहो की रिलीज डेट आगे बढ गई।

इसे भी पढ़िए :  वाह! अब नेटफ़्लिक्स पर भी होंगी शाहरूख की फिल्में

Kaabil_poster

शाहरूख के लिए अब फिल्म काबिल भी मुसीबत बन रही है। शाहरूख चाहते थे कि काबिल के मेकर्स इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे पीछे कर लें लेकिन यह संभव नहीं हो सका और शाहरूख को इस मामले में दो टूक जवाब मिल गया। हाल ही में ईद के अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब बॉक्स ऑफिस पर रईस और काबिल के टकराव के बारे में पूछा गया तो शाहरूख ने कहा कि वे और रईस के निर्माता रितेश सिधवानी राकेश रोशन से काबिल की रिलीज डेट को आगे बढाने की बात करेंगे। शाहरूख को लगा होगा कि रितिक रोशन उनकी स्टारडम से घबराकर काबिल की रिलीज डेट आगे बढा लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इसे भी पढ़िए :  कपिल के जवाब में शो लाने की तैयारी कर रहे हैं सुनील?

शाहरूख काबिल के मेकर्स से बात करते उससे पहले ही काबिल के निर्देशक ने ट्वीट कर दिया कि काबिल 26 जनवरी 2017 को ही रिलीज होगी। कोई बदलाव नहीं होगा। आशा है कि इससे अनावश्यक अफवाहें थम जाएंगी। अब शाहरूख को या तो काबिल से बॉक्स ऑफिस पर भिडना होगा या फिर उनको रईस की रिलीज डेट फिर से आगे पीछे करनी होगी।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्या है कारण कि इस साल सलमान के घर नहीं विराजेंगे विघ्नहर्ता?