नई दिल्ली:गायक अभिजीत पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली दिल्ली की महिला पत्रकार ने अब दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है। पत्रकार का कहना है कि बीजेपी के कुछ नेताओं के प्रभाव में आकर पुलिस, अभिजीत के खिलाफ़ कोई कार्यवाई नहीं कर रही है।पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने बताया कि वो दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को पांच बार पत्र लिख कर इस केस को दिल्ली से मुंबई ट्रांसफ़र करने की मांग कर चुकी हैं, लेकिन उनके पत्र पर कोई एक्शन नहीं लिय गया।चतुर्वेदी का कहना है कि सत्तासीन पार्टी बीजेपी की वजह से पुलिस इस केस को कमजोर करना चाहती है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अभिजीत ने इस महिला पत्रकार के बारे में ट्वीट करके उन्हे बेशर्म बुढ़िया कहा था और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।