बोतल में बागीचा सुना है कभी।बोतल में बंद इस बागीचे की उम्र पचास साल से ज्यादा है। इसे उगाया है डेविड लैटिमर ने। उन्होने इस ‘बोतलबंद बागीचे’ की शुरूआत 1960 में की थी। हैरानी की बात ये है कि इस बागीचे में आज तक सिर्फ़ एक बार पानी दिया गया है।उन्होने कैसे किया ये कारनामा, देखिए इस वीडियो में-