तुर्की में 12 हज़ार पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिए क्यों

0
तुर्की में

तुर्की प्रशासन ने जुलाई में असफल तख्तापलट के मास्टरमाइंड आरोपी मुस्लिम मौलवी फेतुल्लाह गुलेन के साथ कथित संपर्कों को लेकर 12,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी आज पुलिस मुख्यालय में दी गयी।

इसे भी पढ़िए :  'भारत हमारा सच्चा दोस्त और पार्टनर, आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे'- डोनाल्ड ट्रंप

पीटीआई भाषा की खबर के मुताबिक पुलिस प्रशासन ने एक बयान में बताया कि ड्यूटी से निलंबित किये गये 12,081 में से 2,523 पुलिस प्रमुख थे। इनके खिलाफ तख्तापलट के प्रयास को लेकर जांच की जा रही थी।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश पुलिस को बड़ी कामयाबी, ढाका हमले का एक और खूंखार आतंकी ढेर

उन्हें गुलेन आंदोलन के साथ संपर्कों के संदेह में निलंबित कर दिया गया है। तुर्की ने गुलेन आंदोलन को क्रांति के लिए दोषी ठहराया था।

इसे भी पढ़िए :  जब बिना मेकअप सामने आई बीवी तो पति के उड़ गए होश, ले लिया तलाक