साइंटिस्ट निकला नशे का सौदागर, एनसीबी ने 231 ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार

0
एनसीबी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक ऐसे दंपति को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है जिनके पास 231 किलोग्राम एमफिटेमीन मिला है। पति एक रिसर्च साइंटिस्ट है। जितना एमफिटेमीन इनके पास से बरामद हुआ है उसकी अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 231 करोड़ रूपये है। एनसीबी द्वारा की गयी ये अभी तक की सबसे बड़ी बरमदगी है।

इसे भी पढ़िए :  रामविलास वेदांती ने आजम खान को बताया ‘आतंकियों का सरगना’

एनसीबी के अनुसार एमफिटेमीन जैसी इस मानसिक शक्तिवर्धक ड्रग का इस्तेमाल भारतीय युवाओं में बढ़ता जा रहा है। इस ड्रग का भारत से बड़े पैमाने पर साउथ-ईस्ट एशिया और अफ्रीकी देशों में तस्करी होती है। एनसीबी को खुफिया जानकारी मिली थी कि हैदराबाद और बेंगलुरू में एक बड़ा इंटर-स्टेट ड्रग नेटवर्क इसकी तस्करी में लगा हुआ है।
इसी दौरान एनसीबी ने बेंगलुरू को एक प्रतिष्ठित फर्म में नौकरी कर रहे साइंटिस्ट वेंकट रामा राव (37) को 30 सितंबर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था जहां वह रवि शंकर राव (22) नामक एक व्यक्ति से एमफिटेमीन लेने आया हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  खगोलशास्त्रियों की बड़ी सफलता, मिलें पृथ्वी जैसे सात और ग्रह, पानी मिलने की भी संभावना

पूछताछ में वेंकट ने बताया कि उसके घर में और ऐसे और ड्रग रखे हुए हैं। NCB जब उसके घर पहुंची तो वेंकट की पत्नी प्रीती (35) करीब 30 ग्राम एमफिटेमीन छिपाने की कोशिश कर रही थी। NCB ने पूछताछ के बाद प्रीती को भी गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  सिद्धू के सवाल पर पहली बार बोले केजरीवाल