सेक्स का लालच देकर युवकों को बनाया जा रहा है आतंकी

0
सेक्स का लालच
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुंबई : इस्लाामिक स्टेट के कथित हैंडलर फारूक ऊर्फ शफी अरमार ने आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए एक युवक को सेक्स का लालच दिया था। बताया जाता है कि उसने परभानी के रहने वाले युवक नासिर चौस को आईएस में शामिल होने के लिए इराक पहुंचने पर सेक्स स्लेव और शहादत के बाद कुंआरी लड़कियां मिलने का वादा किया था। इसके बाद चौस को तीन स्था‍नीय लोगों के साथ मिलकर महाराष्ट्र के पूर्व एसपी को मारने का जिम्माा दिया गया। एंटी टेरेरिस्ट स्कॉड(एटीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चौस की ओर से दी गई इस जानकारी सहित कई अन्य खुलासों को अगले 15 दिन में चार्जशीट में शामिल कर पेश किया जाएगा। एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”चौस की फारूक से दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई। बाद में फारूक ने चौस से कहा कि वह उससे टेलीग्राम, स्नैपचैट जैसी मैसेंजर ऐप्स के जरिए चैट किया करे। इस बातचीत के दौरान चौस को इराक पहुंचने पर सेक्स करने के लिए महिला गुलाम और शहादत पर कुंआरी हूरे मिलने का लालच दिया गया। फारूक ने रणनीति के तहत उसे परभानी का अमीर भी घोषित किया। चौस इस जाल में फंस गया और उसने तीन और लोगों को शामिल कर लिया। मॉड्यूल बनने के बाद चौस इराक जाने को तैयार था लेकिन फारूक ने उसे भारत में हमला करने और यहां का काम देखने को मना लिया।”
अगले पेज पर पढ़िए- फ़ारूक की कहानी

इसे भी पढ़िए :  नशे की लत में कैद दिल्ली के 70 हजार युवा, केजरीवाल सरकार करायेगी इलाज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse