पाकिस्तानी हैकरों की एक और करतूत, NGT की वैबसाइट हैक कर भेजा खौफ का पैगाम

0
पाकिस्तानी हैकरों

भारतीय सेना के द्वारा पीओके में किया गया सर्जिकल स्ट्राइक को एक के बाद बौखलाए पाक ने अब साइबर वार शुरू कर दी है। खबर है कि पाकिस्तानी हैकरों ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की वेबसाइट सोमवार को हैक कर सर्जिकल स्ट्राइक के बदले इसे अंजाम दिया है। एनजीटी की शिकायत पर तिलक मार्ग थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक के दावे से किया इनकार

सूत्रों के मुताबिक याचिकाकर्ताओं के वकील सुनवाई के समय की जानकारी पाने के लिए सोमवार की शाम एनजीटी की वेबसाइट खोलने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें वेबसाइट पर डी4आरके 4एनजी41 लिखा संदेश दिखा। यह देख वकील हैरत में पड़ गए। वेबपेज खोलते ही उसपर वेबसाइट हैक होने का पता चला।

इसे भी पढ़िए :  अब SBI होगा दुनिया का 45वां सबसे बड़ा बैंक, होने जा रही है ये डिल

सूत्रों के मुताबिक हैकर ने एनजीटी की वेबसाइट पर लिखा है, हमें कोई पराजित नहीं कर सकता। तुम कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हो और अपने बचाव में इस तरह के कदम को उचित बता रहे हो। तुमने सीजफायर का उल्लंघन किया है। अब साइबर वार के लिए तैयार हो जाओ।

इसे भी पढ़िए :  40 दिन बाद...फिलहाल तमिलनाडु के किसानों ने रोका प्रदर्शन, लेकिन बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

hackers

इससे पहले भी 2013 में एनजीटी की वेबसाइट को हैक कर लिया गया था। वहीं, 2012 में पाकिस्तानी हैकर्स ने दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ की थी। मालूम हो कि 29 सितंबर को भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर गुलाम कश्मीर में स्थित आतंकियों के सात ठिकानों को तबाह कर दिया था।