सेक्स का लालच देकर युवकों को बनाया जा रहा है आतंकी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया, ”फारूक पहले इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य था। वह अपने भाई सुल्तान के साथ अलग हो गया था और उसने अंसार उल तौहिद नाम का संगठन बनाया जो कि आईएस से संबद्ध रखता है। हम पूरे भारत में फैले एक मॉड्यूल की जांच कर रहे हैं। इसका खुलासा इस साल जनवरी में हुआ था और उसका हैंडलर भी फारूक था।”

इसे भी पढ़िए :  जे डे हत्याकांड: गैंगेस्टर छोटा राजन के खिलाफ आरोप तय

इस साल जुलाई और अगस्त के दौरान महाराष्ट्र एटीएस ने परभानी बेस्ड आईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इसके तहत परभानी और हिंगोली से मोहम्मद रईसुद्दीन, मोहम्मद सिद्दीकी, इकबाल अहमद कबीर, नासिर चौस और शाहिद खान को गिरफ्तार किया गया। एटीएस का दावा है कि ये लोग औरंगाबाद एटीएस यूनिट पर हमले की तैयारी में थे। साथ ही पूर्व एसपी नवीनचंद्र रेड्डी भी निशाने पर थे। इसी बीच फोरेंसिक लैब ने खान के घर से मिले लॉ इंटेंसिटी आईर्इडी की पुष्टि की है। यह आईईडी माचिस पाउडर, सल्फनर, यू‍रिया, चारकोल और पोटेशियम नाइट्रेट से तैयार किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  ISIS के खुरासान मॅाड्यूल का खुलासा, देश में थी गृह युद्ध कराने की साजिश

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse