‘जयललिता के स्वास्थ्य में तेजी से हो रहा है सुधार’

0
जयललिता

नई दिल्ली। अन्नाद्रमुक प्रवक्ता सी आर सरस्वती ने सोमवार(31 अक्टूबर) को कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और जल्द ही वह अपना कामकाज संभाल लेंगी।

गौरतलब है कि बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद जयललिता को 22 सितंबर को शहर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से इसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  एनडीए में शामिल हो सकती हैं तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके

पार्टी प्रवक्ता ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं को बताया कि ‘अम्मा ठीक हो रही हैं और बहुत जल्द ही लोगों की सेवा का काम फिर से शुरू कर देंगी।’’

इसे भी पढ़िए :  नहीं चली योगी आदित्य नाथ की मर्जी, अपनी पसंद का पीएस तक नहीं रखे सके यूपी के सीएम

इसी बीच राज्य सरकार के मंत्री और अन्नाद्रमुक कार्यकर्ता पार्टी सुप्रीमो के जल्द ठीक होने की कामना के साथ राज्य के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता की हालत बेहद गंभीर, पनीरसेल्वम होंगे अगले सीएम?

वहीं पूर्व कांग्रेस विधायक यशोदा, वयोवृद्ध अभिनेत्री सरोजा देवी और साउथ इंडियन फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष कल्याण समेत अन्य लोग जयललिता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने आज अस्पताल पहुंचे।