‘इमरान से शादी की सालगिरह का मांगा था उपहार, लेकिन उन्होंने दे दिया तलाक’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने धोखा देने का आरोप लगाया है। रेहम ने दावा किया है कि क्रिक्रेटर से नेता बने इन शख्स से पिछले साल उन्होंने शादी की सालगिरह का उपहार मांगा था, लेकिन उन्होंने उन्हें तलाक दे दिया।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका के धनकुबेरों की सूची में 5 भारतवंशी शामिल, जानिए कितनी दौलत है इनके पास

रेहम ने जियो न्यूज से कहा कि उन्होंने पिछले साल 31 अक्तूबर को मजाक में कहा था कि वह शादी की सालगिरह से पहले उपहार चाहती हैं, ‘‘लेकिन उन्होंने मुझे तलाक दे दिया।’’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा  कि ‘‘हम (ईश्वर से) प्रार्थना करें कि वह पाकिस्तान के साथ ऐसा कुछ न कर बैठें।’’

इसे भी पढ़िए :  शौहर ने मांगी कार, बीवी ने दिया तलाक

इमरान खान ने दो नवंबर को इस्लामाबद बंद रखने का अपना निश्चय दोहराया और देशभर के अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को किसी भी कीमत पर इस बंद से पहले उनके निवास पर पहुंचने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के इस 'ऑलटाइम इलेवन' को देखकर पाकिस्तानी होंगे नाराज?

इमरान खान की टीवी पत्रकार रेहम के साथ शादी के महज दस महीने बाद ही पिछले साल उनका वैवाहिक संबंध तलाक से टूट गया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान और रेहम ने परस्पर सहमति से एक दूसरे को तलाक दिया।