जर्मनी में आज फिर धमाका, 1 की मौत, 11 घायल

0

आजकल यूरोप में रोज कहीं ना कहीं हमले हो रहे हैं। ताजा मामला आज फिर जर्मनी का है। जर्मनी के लोकल मीडिया के अनुसार जर्मनी के नूरेमबर्ग के नज़दीक आंसबाख़ शहर में एक बार में धमाका हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति मारा गया और कई अन्य ज़ख्मी हो गए।
धमाके की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। लेकिन शहर के एक अधिकारी के हवाले से लोकल मीडिया में कहा गया है कि ये एक’विस्फोटक उपकरण’ था।

इसे भी पढ़िए :  म्यूनिख हमले के बाद ISIS के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मनाया जश्न

स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है। और मामले की जांच की जा रही है।
ये घटना ऐसे समय हुई है जब जर्मनी में बीते हफ्ते हुई हिंसक घटनाओं के बाद तनाव बना हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद से अनोखी जंग: ये महिला ISIS आतंकियों के सिर कलम कर बर्तनों में पकाती है