जर्मनी में आज फिर धमाका, 1 की मौत, 11 घायल

0

आजकल यूरोप में रोज कहीं ना कहीं हमले हो रहे हैं। ताजा मामला आज फिर जर्मनी का है। जर्मनी के लोकल मीडिया के अनुसार जर्मनी के नूरेमबर्ग के नज़दीक आंसबाख़ शहर में एक बार में धमाका हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति मारा गया और कई अन्य ज़ख्मी हो गए।
धमाके की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। लेकिन शहर के एक अधिकारी के हवाले से लोकल मीडिया में कहा गया है कि ये एक’विस्फोटक उपकरण’ था।

इसे भी पढ़िए :  ISIS मजबूत कर रहा है भारत में अपनी जड़ें, गुर्गों को दिए है सिर कलम करके दहशत फैलाने का आदेश

स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है। और मामले की जांच की जा रही है।
ये घटना ऐसे समय हुई है जब जर्मनी में बीते हफ्ते हुई हिंसक घटनाओं के बाद तनाव बना हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  म्यूनिख हमले के बाद ISIS के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मनाया जश्न