व्यापार करने के लिहाज से आंध्रप्रदेश, तेलंगाना सबसे सुगम राज्य, तीसरे नंबर पर पहुंचा गुजरात

1
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। देश में नया काम धंधा शुरू करने के लिहाज से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना संयुक्त रूप से सबसे सुगम राज्य बन गये हैं। इससे पहले गुजरात इस मामले में पहले नंबर पर था। विश्व बैंक और डीआईपीपी की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक गुजरात फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गया है।

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और हरियाणा कारोबार सुगमता के लिहाज से देश में क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं। यह निष्कर्ष औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग यानी डीआईपीपी की व्यवसाय सुधार कारवाई योजना के 340 बिंदुओं के क्रियान्वयन पर आधारित है।

इसे भी पढ़िए :  मीडियावालों को देखकर आखिर दौड़कर क्यों भागे आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल? वजह जान रह जाएंगे हैरान

रैंकिंग में किसी स्थान दो राज्यों को संयुक्त रूप से रखने के बाद बाद उससे ठीक नीचे का स्थान खाली रख दिया जाता है। इसी करण गुजरात को सूची में तीसरा स्थान मिला है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस रिपोर्ट को जारी करते हुये कहा कि ‘‘राज्यों के बीच वास्तव में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ है। सभी राज्यों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा चल रही है। हर कोई दूसरे के प्रदर्शन को देख रहा है और उसकी निगरानी कर रहा है।’’

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण भारत में आज दस्तक देगा चक्रवाती तूफान 'वरदा', भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों को प्रोत्साहन देने के लिये और प्रयास किये जाने की जरूरत है। जम्मू-कश्मीर 31वें स्थान पर रहा है। इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में भी व्यवसायिक माहौल में सुधार लाने की जरूरत है।

नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और सिक्किम कारोबार सुगमता के मामले में क्रमश: 26वें, 27वें, 28वें और 30वें स्थान पर रहे हैं। निर्मला ने कहा कि ‘‘इस दिशा में अभी काफी कुछ किये जाने की आवश्यकता है।’’

इसे भी पढ़िए :  आंध्र प्रदेश के मंत्री पी.नारायण के जवान बेटे की सड़क हादसे में मौत, मर्सिडीज कार के उड़े परखच्चे

उन्होंने कहा कि इस बार 15 राज्यों ने सुधारों पर अमल किया है, जबकि पिछले साल केवल सात राज्यों ने मंत्रालय द्वारा सुझाये गये उपायों पर अमल किया था। कारोबार सुगमता के लिहाज से शीर्ष दस राज्यों में आठ में भाजपा नेतृत्व वाली राजग की सरकार है, जबकि एक राज्य तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार है और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार है।