दक्षिण भारत में आज दस्तक देगा चक्रवाती तूफान ‘वरदा’, भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी

0
फोटो: NDTV
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान वरदा के आज(सोमवार) को दक्षिण भारत राज्यों में पहुंचने के आसार हैं। क्षेत्र के मछुआरों से अगले 48 घंटे तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है। वहीं, तटीय प्रदेश कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश इससे निपटने की तैयारी में लगे हैं।

इसे भी पढ़िए :  योगी राज में सरकारी अस्पताल में पीड़िता को ना मिली एंबुलेंस और ना डॉक्टर, पढ़िए- क्या है पूरा मामला?

इस चक्रवात के कारण चेन्नई सहित तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश होने आशंका है। क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एस बालचंद्रन ने चेन्नई में कहा कि आज को सुबह साढ़े आठ बजे चेन्नई से करीब 440 किलोमीटर दूर केंद्रित था और इसके दक्षिण दिशा में बढ़ने तथा 12 दिसंबर को दोपहर तक चेन्नई पहुंचने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़िए :  फिर गहराया तमिलनाडु में सियासी संकट

तमिलनाडु सरकार ने तटीय इलाकों के अलावा चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लूर में शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां घोषित कर दी है। वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार शाम कलेक्टरों और शीर्ष अधिकारियों के साथ टेलीकांफ्रेंस के जरिए हालात की समीक्षा की।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब: कैप्टन सरकार का फैसला, हाइवे से 500 मीटर तक शराब दुकान नहीं
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse