आंध्र प्रदेश के मंत्री पी.नारायण के जवान बेटे की सड़क हादसे में मौत, मर्सिडीज कार के उड़े परखच्चे

0
नारायण

आंध्र प्रदेश के मंत्री डा. पी नारायण के बेटे नीशित और उनके दोस्त राजा रवि चंद्र की बुधवार तड़के हैदराबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना सुबह 3 बजे शहर के जुबली हिल्स में हुई। निशित की उम्र महज़ 23 साल थी। इस हादसे के बाद मंत्री पी नारायण का पूरा परिवार सदमे और मातम में डूब गया है।

तेज रफ्तार ने ली जान

चश्मदीदों की मानें को नीशित नारायण और उसका दोस्त राजा रवि चंद्रा मर्सडीज़ से जुबली हिल्स की ओर जा रहे थे, तभी कार का संतुलन अचनाक बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए दोनों दोस्तों को पास के अपोलो अस्पताल में ले जाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शवों को ओसमानिया हॉस्पिटल ले जाया गया। इस हादसे में दोनों दोस्तों की मौत तो हुई ही.. वहीं मर्सिडीज SUV के भी परखच्चे उड़ गए।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी ने इस तरह से किए अपने काले धन सफेद ?

चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने रात में बहुत तेज आवाज सुनी। जिसके बाद उन्हें हादसे का पता लगा। बुधवार रात को शहर में भारी बारिश और तेज हवाएं थीं। कई जगहों पर पानी भरा हुआ था और ठीक से न दिखना भी दुर्घटना में कारण हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  बाल-बाल बचा बड़ा हादसा,पटरी से उतरी झेलम एक्सप्रेस

बताया जा रहा है कि निशित और उनका दोस्त रात में नाइट आउट पर निकले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को अभी तक ये पता नहीं चल पाया कि आखिर गाड़ी चला कौन रहा था।

इसे भी पढ़िए :  HIV पीड़ित अभिनेता ने किया मंत्री की बेटी से सेक्स

गौरतलब है कि पी नारायण चंद्रबाबू नायडू की सरकार में मंत्री हैं। वे विदेशी दौरे से लौट रहे हैं। उनका बेटा निशित  नारायण नेशनल ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर था। यह संस्थान कॉलेज और कोचिंग क्लासेज उपलब्ध करवाता है।