सोशल साइट फेसबुक टीवी शो की दुनिया में जल्द रखेगा कदम

0
फेसबुक

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक अगले महीने से टेलीविजन धारावाहिकों और कार्यक्रमों की दुनिया में कदम रखने जा रहा है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इसके लिए फेसबुक इस समय करीब 24 टेलीविजन कार्यक्रमों का निर्माण कर रही है, जिनका प्रसारण इसी वर्ष जून के मध्य से होगा।

वेबसाइट ‘बिजनेस इनसाइड’ पर शुक्रवार को प्रसारित रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक छोटे और लंबे दोनों कार्यक्रम तैयार कर रहा है, जिनमें पांच से 10 मिनट के शो भी होंगे। इन्हें फेसबुक के मोबाइल एप के वीडियो सेक्शन में भी रोजाना जारी किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  बेवफाई पर सोनम गुप्ता की सफाई, जानकर चौंक जाएंगे आप!

बिजनेस इनसाइड ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के हवाले से कहा है, “फेसबुक की ओर से यह बहुत बड़ी पहल है। फेसबुक हर वर्ष टीवी विज्ञापनों पर खर्च हो रहे अरबों डॉलर अब इस पहल पर खर्च करेगा, जो फेसबुक के लिए विकास का बड़ा अवसर खोलेगी।”

इसे भी पढ़िए :  फेसबुक ने लॉन्च किया नया फिचर, जाने क्या है इसके फायदे

फेसबुक द्वारा तैयार किए जा रहे टेलीविजन कार्यक्रमों में कोंडे नास्ट एंटरटेनमेंट के बैनर तले एक वर्चुअल रियलिटी डेटिंग शो के भी होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़िए :  घूसकांड में टीवी कलाकार अनुज पर FIR, पीछे लगी CBI लेकिन अभी तक फरार

फेसबुक अपने टेलीविजन शोज के लिए ए-लिस्ट की टेलीविजन हस्तियों को भी साथ लाने की कोशिशों में है और ऐसा माना जा रहा है कि एक बड़े सितारे ने हामी भी भर दी है।