पाकिस्तान नई दिल्ली में बने अपने उच्चायोग से चार अधिकारियों को वापस बुलाने के बारे में विचार कर रहा है। पाकिस्तानी वेबसाइट ‘डॉन‘ में छपी खबर के मुताबिक इस सिलसिले में जल्द ही फैसला लिया जा सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफ महमूद अख्तर को जासूसी करते रंगे हाथों पकड़ा था, जिसके बाद भारत सरकार ने उसे पाकिस्तान भेज दिया।
Pak Govt considering pulling out from India four of its officers posted at Pak HC in Delhi after 1 was declared persona non grata: Pak media
— ANI (@ANI_news) November 1, 2016
‘डॉन’ ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के सूत्र के हवाले से लिखा है कि नवाज शरीफ सरकार भारतीय उच्चायोग से कमर्शल काउंसर सैयद फर्रुक़ हबीब, फर्स्ट सेक्रेटरी खादिम हुसैन, मुदासिर चीमा और शाहिब इकबाल को वापस बुला सकती है। महमूद अख्तर ने दिल्ली पुलिस के सामने अपने कबूलनामे में इन चारों अधिकारियों का नाम लिया था और बताया था कि यह सभी ISI से जुड़े हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें महमूद अख्तर का बयान।