केरल में मुस्लिम मंत्री को बीजेपी नेता ने फटकारा, कहा धार्मिक स्थल को मतलब की राजनीति का हिस्सा न बनाए

0
मुस्लिम मंत्री

केरल में हिन्दू मंदिर में पहुचे मुस्लिम मंत्री का विरोध जताते हुए बीजेपी के सीनियर नेता वी मुरलीधरन ने कहा कि मंदिर जैसी जगह को राजनेता अपना पिकनिक स्प़ॉट न बनाए। दरअसल वी मुरलीधरन ने मुस्लिम मंत्री केटी जलील का सबरीमाला मंदिर जाने पर विरोध किया। जलील रविवार को सबरीमाला मंदिर पहुंचे थे। इसके साथ ही वह वहां जाने वाले पहले मुस्लिम मंत्री बन गए थे। इसपर मुरलीधरन ने कहा कि हिंदू धार्मिक स्थल को मतलब की राजनीति का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए। सोमवार को मुरलीधरन ने कहा, ‘जलील पूर्व सिमी नेता हैं। इस बात पर भरोसा करना मुश्किल है कि वह एक दम से सेकुलर नेता बन गए होंगे। मेरी जानकारी में जलील का सबरीमाला मंदिर में कोई काम नहीं है।’ भाजपा नेता ने आगे कहा कि फोटो खिंचवाने के लिए मंदिर को पिकनिक स्पॉट नहीं बनाया जाना चाहिए। मुरलीधरन ने कहा, ‘जलील धार्मिक दर्शन के लिए भगवान अयप्पा के भक्त की तरह अगर जाना चाहते हैं तो जाएं लेकिन मतलब की राजनीति के लिए वहां नहीं जाना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  आज हो सकता है सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट

जलील राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण और हज यात्रा के मिनिस्टर हैं। वह रविवार को मंदिर संबंधी मामलों के मंत्री कडकांपल्ली सुरंद्रन के साथ मंदिर पहुंचे थे। वे दोनों वहां आने वाले एक त्योहार की तैयारियों की निगरानी करने के लिए गए थे। जलील के मंदिर जाने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने उनकी काफी तारीफ की थी। जलील वैसे तो मल्लापुरम से निर्दलीय विधायक हैं लेकिन उन्हें सीपीआई (एम) का समर्थन प्राप्त है। जलील ने खुद ही मंदिर वाली अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान में ISIS का भारतीय आतंकी ड्रोन हमले में ढेर, इस्लामिक स्टेट ने बताया शहीद

गौरतलब है कि सबरीमाला मंदिर पहले भी चर्चा में रहा है। पहले वहां महिलाओं के जाने पर पाबंदी थी। लेकिन फिर सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद मंदिर के अंदर महिलाओं को भी जाने की इजाजत मिली थी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: भारत बंद में शामिल नहीं होगी JDU, नीतीश-लालू के बीच बढ़ी दूरियां?