उड़ाया था राष्ट्रपति का मजाक, अब देना पड़ा इस्तीफ़ा

0
कानपुर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जेद्दाह :सउदी अरब:एएफपी: दुनिया में सबसे बड़े इस्लामिक संगठन ‘आर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉआपरेशन’ (ओआईसी) ने कहा है कि उसके सउदी अरब प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया है। इससे एक दिन पहले मिस्र ने राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी का मजाक उड़ाने वाली टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की थी। जेद्दाह में स्थित संगठन ओआईसी के महासचिव इयाद मदानी ने कल एक बयान में कहा, ‘‘स्वास्थ्य संबंधी कारणों से इस्तीफा दे दिया है।’’ इससे दो दिन पहले काहिरा ने उस टिप्पणी की निंदा की थी, जिसके कारण मिस्र के लोग नाराज हो गये थे।

इसे भी पढ़िए :  'ऊँ' सुनते ही बच्ची ने दिखाया चमत्कारी अवतार, वायरल वीडियो को 3 करोड़ लोगों ने देखा, आप भी देखो

उल्लेखनीय है कि सउदी के पूर्व मंत्री ने पिछले सप्ताह एक सम्मेलन के दौरान सिसी के नाम का ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कैड एसेबसी के नाम के साथ घालमेल करने पर यह टिप्पणी की थी।
अगले पेज पर पढ़िए- आखिर कहा क्या था ?

इसे भी पढ़िए :  ‘स्माइली’ के साथ आज से लागू हो जाएगा पेरिस जलवायु समझौता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse