भोपाल : भोपाल के सेंट्रल जेल से भागे सिमी के आठ संदिग्ध आतंकवादियों के एनकाउंटर मामले में पैदा हुए राजनीतिक विवाद के बीच मध्य प्रदेश के मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने नेताओं पर छिछली राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि जो लोग इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रहे हैं उन्हेंर मारे गए पुलिसकर्मियों के लिए भी दो शब्द बोलने चाहिए। उधर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) भी इस मामले में सामने आ गया है। आयोग ने 15 दिन के भीतर एनकाउंटर संबंधी रिपोर्ट मांगी है।
शिवराज ने एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर बरसते हुए कहा, ‘मेरे मन में तकलीफ है। लेकिन पता नहीं राजनीति कैसी हो गई है। हमारे देश के कुछ नेताओं को शहीदों की शहादत दिखाई नहीं देती है। इन आतंकियों ने रतलाम में एक जवान की हत्या की। खंडवा में सीताराम यादव की हत्या की। यहां उन्होंने रमाशंकर यादव की हत्या की। एनकाउंटर पर शक करने वाले नेताओं को दो शब्द मारे गए पुलिसकर्मियों के लिए भी बोलने चाहिए थे। इस मसले पर वोट बैंक की घटिया राजनीति की जा रही है।’
शिवराज ने आगे कहा, ‘ये दुर्दांत आतंकवादी थे। ये मारे गए। पता नहीं बाहर जाकर क्या कहर बरपाते? इनके लिए आसमान सिर पर उठाने की कोशिश हो रही है। जबकि मारे गए जवानों पर दो शब्द नहीं बोले गए। ऐसी राजनीति और नेताओं पर लानत हैं। ऐसी घटनाओं पर घटिया राजनीति से बाज आया जाना चाहिए।’
अगले पेज पर पढ़िए- एनकाउंटर पर एनएचआरसी ने मांगा जवाब