उन्होंने ट्यूनीशिया के नेता से कहा था, ‘‘माननीय राष्ट्रपति बेजी कैड अल सिसी। एसेबसी , माफ करना। यह एक बड़ी गलती है। ’’ मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी ने शनिवार को मदानी की टिप्पणी को संगठन के संस्थापक राज्यों और उनके राजनीतिक नेतृत्व के खिलाफ गंभीर अतिक्रमण बताया था।
उन्होंने अंग्रेजी में दिये बयान में कहा, ‘‘इस प्रकार की टिप्पणियां संगठन के महासचिव के रूप में उनकी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों एवं पद के अनुरूप नहीं हैं और मूलभूत रूप से यह उन्हें कर्तव्यों से बाहर ले जाती हैं।’’ मदानी 2014 से इस संगठन का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने एक बयान में यह कहते हुये खेद जताया कि उनका आशय ‘मिस्र के नेतृत्व की बेइज्जती’ करने का नहीं था।
ओआईसी के बयान में बताया गया है कि सउदी अरब ने मदानी के स्थान पर सामाजिक मामलों के पूर्व मंत्री युसुफ अल-उसैमीन को नियुक्त किया है।