उड़ाया था राष्ट्रपति का मजाक, अब देना पड़ा इस्तीफ़ा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

उन्होंने ट्यूनीशिया के नेता से कहा था, ‘‘माननीय राष्ट्रपति बेजी कैड अल सिसी। एसेबसी , माफ करना। यह एक बड़ी गलती है। ’’ मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी ने शनिवार को मदानी की टिप्पणी को संगठन के संस्थापक राज्यों और उनके राजनीतिक नेतृत्व के खिलाफ गंभीर अतिक्रमण बताया था।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप ने अपने दामाद को बनाया वरिष्ठ सलाहकार

उन्होंने अंग्रेजी में दिये बयान में कहा, ‘‘इस प्रकार की टिप्पणियां संगठन के महासचिव के रूप में उनकी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों एवं पद के अनुरूप नहीं हैं और मूलभूत रूप से यह उन्हें कर्तव्यों से बाहर ले जाती हैं।’’ मदानी 2014 से इस संगठन का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने एक बयान में यह कहते हुये खेद जताया कि उनका आशय ‘मिस्र के नेतृत्व की बेइज्जती’ करने का नहीं था।

इसे भी पढ़िए :  रेव पार्टी बनी 'श्मशान', आग लगने से एक ही झटके में 40 लोगों की दर्दनाक मौत

ओआईसी के बयान में बताया गया है कि सउदी अरब ने मदानी के स्थान पर सामाजिक मामलों के पूर्व मंत्री युसुफ अल-उसैमीन को नियुक्त किया है।

इसे भी पढ़िए :  'भारत हमारा सच्चा दोस्त और पार्टनर, आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे'- डोनाल्ड ट्रंप
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse