तालिबान ने फिर किया अफगानिस्तान में हमला, 12 पुलिसकर्मियों की मौत

0
तालिबान अटैक

दिल्ली: उत्तरी अफगानिस्तान में आज तालिबान के हमले में कम से कम 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। अशांत शहर कुंदुज में आज लगातार दूसरे दिन भीषण गोलीबारी जारी रही जबकि विद्रोहियों ने दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह के पास जांच बिंदुओं पर हमले कर 12 पुलिसकर्मियों की जान ले ली और एक दूसरे जिले पर कब्जा कर लिया जहां उन्होंने एक दिन पहले हमला किया था।
समन्वित हमलों का समय इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि ठीक एक साल पहले तालिबान ने कुंदुज के कुछ हिस्सों पर कब्जा लिया था लेकिन कुछ हफ्ते बाद अमेरिकी हवाई हमलों की मदद से उसे मुक्त करा लिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  IS ने वीडियो जारी कर दी धमकी- 'एक और हमले के लिए तैयार रहे बंग्लादेश की सरकार'

लश्कर गाह शहर के पुलिस जिला 2 के प्रमुख हाजी ग्रान ने बताया कि हेलमंद में तालिबान लड़ाकों ने कल देर रात लश्कर गाह के पास पुलिस चौकियों पर हमला कर 12 पुलिसकर्मियों को मार डाला और 11 अन्य को घायल कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  काबुल में भारतीय दूतावास पर आतंकी हमला, दागे गए रॉकेट

लश्कर गाह महीनों से तालिबान के कब्जे का खतरा झेल रहा है क्योंकि विद्रोही इस साल की शुरूआत से धीरे धीरे हेलमंद पर कब्जा कर रहे हैं। कुछ अधिकारियों ने कहा कि प्रांत का 85 प्रतिशत हिस्सा या उसके 14 में से 12 जिले तालिबान के कब्जे में हैं।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा के चीन पहुंचते ही एक चीनी अधिकारी ने कुछ ऐसा किया कि अमेरिकी अधिकारी के होश उड़ गए!

इनमें खानशिन जिला शामिल है। प्रांतीय प्रवक्ता उमर जवाक ने कहा कि कल हमले की चपेट में आने के बाद जिला तालिबान के कब्जे में चला गया। हाल के दिनों में वहां लड़ाइयों में अफगान सुरक्षा बलों के करीब 45 सदस्य मारे जा चुके हैं और 15 से अधिक को बंधक बना लिया गया है।