भारतीय कंटेंट दिखाना अमेरिकी टीवी चैनल को पड़ा महंगा, पाकिस्तान ने किया बैन

0
निकेलोडियन

पाकिस्तान के मीडिया नियामक प्राधिकरण ने अमेरिकी टीवी चैनल निकेलोडियन का लाइसेंस हिन्दी में डब किए गए कार्टून दिखाने की वजह से निलंबित कर दिया है। भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले भारतीय टीवी चैनल और रेडियो सामग्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का फैसला लिया था। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था ने सोमवार को ऐलान किया था कि लाइसेंस को पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) के निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से निलंबित किया गया है। डॉन अखबार ने बयान की प्रति के साथ यह खबर दी है। प्राधिकरण ने 19 अक्टूबर को एलान किया था कि भारतीय सामग्री दिखाने पर सेटेलाइट चैनल प्रतिबंध का सामना करेंगे। यह ऐलान भारतीय टीवी और रेडियो सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने के क्रम में किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  दुनिया के 6 सबसे बड़े Sex बाज़ारों में भारत का भी है नाम, पढ़िए ये पूरी रिपोर्ट

खबर में पीईएमआरए की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा गया है कि सभी वितरण नेटवर्क को निकेलोडियन चैनल के प्रतिबंध के बारे में सूचित किया जाता है। यह फैसला तुरंत प्रभाव से अमल में लाया जाएगा। नियामक संगठन के नियमों के अनुसार स्थानीय चैनल अपने कुल कार्यक्रमों में केवल पांच प्रतिशत विदेशी कार्यक्रम प्रसारित कर सकते हैं लेकिन ऐसा देखा गया है कई चैनल अधिकतर विदेशी कार्यक्रमों, खासकर भारतीय, अमेरिकी, यूरोपीय और तुर्की के कार्यक्रमों पर निर्भर रहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  क्वेटा हमले को लेकर पाकिस्तान डूबा शोक में, वकीलों ने अदालतों का किया बहिष्कार

बता दें कि हाल ही में भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन को लेकर काफी चर्चा रही थी। यह सब उरी हमले के बाद शुरू हुआ था। पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन को लेकर भी बॉलावुड में बंटी हुई राय देखने को मिली थी। उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह बैन करने की मांग पर नाखुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि यह ठीक नहीं है कि कलाकारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश में ‘आतंकी’ को फांसी दिए जाने से बिफ़रा पाकिस्तान, दोनों देशों में ठनी