दिल्ली एनसीआर को ‘पाइप बम’ से उड़ाने कि फिराक में थे जैश के 3 संदिग्ध आतंकी- स्पेशल सेल

0
स्पेशल सेल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से दाखिल एक चार्ज शीट में यह खुलासा हुआ है कि, मई में पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध आतंकी ‘पाइप बमों’ के जरिए दिल्ली एनसीआर को दहलाने की फिराक में थे। पाइप बम एक किस्म की आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) है। इसमें विस्फोटक पदार्थों से भरा एक धातु का पाइप होता है, जो दोनों ही सिरों पर सील किया जाता है। यह बम दक्षिण एशिया में सक्रिय पाकिस्तानी आतंकी संगठनों को बेहद पसंद है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में साल 2016 में रेप के 2,155 मामले तो छेड़छाड़ के 4,165 मामले दर्ज

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने दिल्ली के दरियागंज स्थित एक दुकान से पाइप खरीदे। इसके बाद, उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांदबाग इलाके में एक लोहार से उनमें छेद करवाए। वे इनमें कीलें और विस्फोटक भरने वाले थे। इन लोगों ने चांदबाग से चार बैटरियां जबकि फतेहपुरी की एक दुकान से माचिस का बंडल लिया। बीते हफ्ते दाखिल की गई चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि आरोपी माचिस की तीलियों से निकाले गए विस्फोटक पदार्थ से किस तरह बम बनाने वाले थे। ऐसा करने के लिए उन्हें ‘अब्बा’ से निर्देश मिले थे। बता दें कि यह जैश चीफ मसूद अजहर और उसके भाई तल्हा सैफ का कोड नेम है। भारतीय रंगरूटों से संपर्क में रहने के लिए सैफ वॉट्सऐप नंबर (+923122187***) इस्तेमाल कर रहा था।

इसे भी पढ़िए :  बीबर के शो के टिकटों की बिक्री आखिरी चरण में, पढ़िए कहा से आप खरीद सकते हैं टिकट

पुलिस का दावा है कि अगर साजिद के हैंडलर उसके पाकिस्तान जाने के लिए वीजा का इंतजाम नहीं कर पाते तो वह कश्मीर जाने के लिए भी तैयार था। स्पेशल सेल ने अधिकतर सबूतों के लिए सोशल मीडिया पोस्ट और मेसेजिंग ऐप पर हुई बातचीत पर जोर दिया है। इन सबूतों को फरेंसिक एक्सपर्ट्स और इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERTIN) ने वेरिफाई किया है। इसके अलावा, गिरफ्तार तीनों जैश संदिग्धों के खिलाफ कट्टरपंथ का रास्ता छोड़ चुके आठ युवकों के कोर्ट में दिए गए बयान और कुछ कॉल डिटेल्स भी पुलिस के पास हैं।

इसे भी पढ़िए :  आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर दर्ज हुआ केस

अगली स्लाइड में पढ़ें मसूद अजहर से प्रेरित था मुख्य आरोपी साजिद।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse