अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ और ईटी नाऊ के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी ने मंगलवार को टाइम्स ग्रुप छोड़ दिया है। उन्होंने मंगलवार को शाम 4.30 बजे अपनी कोर टीम की एक मीटिंग बुलाई और टीम के लोगों को बताया कि उन्होंने ग्रुप से इस्तीफा दे दिया है। इस मीटिंग का हिस्सा रहे एक संवाददाता ने हमारे सहयोगी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को यह जानकारी दी। संवाददाता ने बताया कि मीटिंग में अरनब ने कहा कि वह अभी-अभी इस्तीफा देकर आ रहे हैं। अरनब हर रात 9 बजे आने वाले टाइम्स नाऊ के बेहद चर्चित डिबेट शो The Newshour को होस्ट करते थे। इस्तीफे के बाद बुलाई गई मीटिंग में लगभग 50 लोगों शामिल थे। मीटिंग का हिस्सा रहे एक वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि गोस्वामी ने लगभग एक घंटे तक बात की और बताया कि उन्होंने किस तरह टाइम्स नाऊ को इस बुलंदियों तक पहुंचाया है।
हालांकि अरनब ने मीटिंग में किसी भी तरह के फ्यूचर प्लान के बारे में नहीं बताया। वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि अरनब ने बस “स्वतंत्र मीडिया के सपने” का जिक्र किया। अरनब ने कहा कि वह वर्तमान समय में चल रही टीवी मीडिया में अटके नहीं रहना चाहते। उन्होंने डिजिटल मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि वह ऐसा बदलाव लाना चाहते हैं जिससे पूरा मीडिया प्रभावित होगा। अरनब ने यह भी कहा कि वह समय के साथ चलना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान में वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे।
































































