ड्रग एडिक्ट बताने पर भड़के युवराज के पिता, कहा- मेरा बेटा शेर है, वो घास नहीं खाता

0
युवराज सिंह

दिग्‍गज क्रिकेटर युवराज सिंह पर उनकी भाभी आकांक्षा शर्मा ने ड्रग एडिक्‍ट होने का आरोप लगाया है। रिएलिटी शो बिग बॉस-10 की प्रतियोगी आकांक्षा ने कहा था कि युवराज ड्रग्‍स लेते हैं। आकांक्षा की शादी युवराज के भाई, जोरावर सिंह से हुई थी, मगर अब दोनों अलग-अलग रहते हैं। युवराज के पिता योगराज ने आकांक्षा के इन आरोपों को ‘बकवास’ बताया है। उन्‍होंने डेक्‍कन क्रॉनिकल से बातचीत में कहा, ”वह (आकांक्षा) क्‍या बकवास कर रही हैं? यह पूरी तरह बेहूदा बात है।” एक टेस्‍ट और छह वनडे में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने वाले योगराज ने कहा, ”मैं चार बच्‍चों का पिता हूं और उनमें से कोई भी ड्रग्‍स का लती नहीं है। मेरे बाकी तीन बच्‍चों की तरह युवराज शेर की तरह है, वे खास नहीं खाते…।” योगराज ने आकांक्षा पर तंज करते हुए उन्‍हें अपने मामले सुलझाने की सलाह दी। उन्‍होंने कहा, ”जो महिला युवराज पर आरोप लगा रही है, उसे कोई आरोप लगाने से पहले अपना घर दुरुस्त कर लेना चाहिए।”

इसे भी पढ़िए :  पापा धोनी के साथ एंजॉय करती जीवा का ये क्यूट वीडियो हुआ वायरल

4 रणजी मैचों में पांच सौ से ज्‍यादा रन बनाने के बावजूद युवराज सिंह को इंग्‍लैंण्‍ड के खिलाफ पहले दो टेस्‍ट के लिए घोषित टीम में नहीं शामिल किया गया है। लेकिन उनके पिता को पूरा भरोसा है कि युवी जल्‍द वापसी करेंगे। उन्‍होंने कहा, ”ये आरोप मेरे बेटे की वापसी की संभावनाओं पर कोई असर नहीं डालेंगे। वह जरूर वापसी करेगा और भारत के लिए खेलेगा।” जब युवी को कैंसर होने की बात सामने आई तो यह चर्चा थी कि उनकी लाइफस्‍टाइल के चलते ऐसा हुआ, हालांकि विशेषज्ञों ने इस संभावना को सिरे से खारिज कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  इस क्रिकेटर ने टी-20 में लगा दी डबल सेंचुरी, रचा इतिहास

बिग बॉस-10 के घर से बाहर आने के बाद दिए एक इंटरव्यू में शर्मा ने कहा कि युवराज को गांजा पीने की आदत है। जब उनसे युवराज की मां द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “जहां तक आरोपों की बात है, उनका परिवार भी उससे बचा नहीं है। मैं अपने पति के साथ ड्रग्स लेती थी। युवराज ने मुझे बताया था कि वो भी ड्रग्स लेते है।”

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी: टीम इंडिया को झटका, प्रैक्टिस सेशन में नहीं आए युवराज सिंह, 4 जून को पाक से पहला मैच