रॉ ने दाऊद को दिया करारा झटका, तड़प उठा है डॉन, अब खात्मे की तैयारी

0
दाऊद को
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: अंडरवर्लड डॉन दाऊद इब्राहिम का टेरर अब पूरी तरह से ख़त्म होता नज़र आ रहा है। भारते के सबसे बड़े दुश्मन दाऊद को बड़ा झटका लगा है दरअसल डी कंपनी के सबसे करीबी रविराज सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है। क़रीबी सूत्रों की मानें तो डी कंपनी के सबसे क़रीबी कहे जाने वाले रविराज सिंह को नेपाल पुलिस ने ग़िरफ़्तार कर लिया है। रविराज सिंह पर नेपाल से जाली नोट का कारोबार चलाने और अवैध रूप से काल बाईपास का धंधा करने के आरोप है। नेपाल पुलिस की केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने रविराज को ग़िरफ़्तार कर लिया है। सूत्रों कि मानें तो यह ग़िरफ़्तारी भारतीय खुफ़िया एजेंसी रॉ के इनपुट के जरिए ही हुई।
अगले पेज पर पढ़िए- कभी भी आ सकती है दाऊद को मौत की ख़बर

इसे भी पढ़िए :  भुवनेश्वर: पहली बार स्वतंत्रता दिवस परेड में भाग लेगा किन्नर समुदाय
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse