रॉ ने दाऊद को दिया करारा झटका, तड़प उठा है डॉन, अब खात्मे की तैयारी

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

डॉन का डर अब किसी को भी नहीं रहा, कुछ ही दिन पहले की बात है जब ख़बर आई कि ख़लीक़ अहमद नामक गुर्गे ने डॉन को ही 40 करोड़ का चूना लगा दिया। इतना ही नहीं दाऊद का पैसा हड़पकर ख़लीक़ बेहद आसानी से उसी की नाक के नीचे से निकल गया। दरअसल दाऊद के डर का फायदा अब उसके गुर्गे उठाने लगे हैं। क्योंकि भारतीय जांच एजेंसियों के तेजतर्रार अफसरों की टीम की पकड़ में आने की डर से दाऊद बेहद खौफ़ में है। दरअसल भारतीय सरकार ने 50 अधिकारियों की टीम नियुक्त की है जो ख़ासतौर पर दाऊद के ख़ात्मे की तैयारी में लगी हुई है, मगर इसके अलावा भी भारत के कुछ ख़ुफिया अधिकारी और स्पेशल कमांडो अलग से दाऊद का नेटवर्क ख़त्म करने और उसको ख़त्म करने में लगे हुये हैं। किसी भी रोज़ दाऊद के ख़ात्मे की ख़बर आ सकती है। इस मिशन में खुफ़िया विभाग के अधिकारियों के साथ रॉ, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर और सीबीआई के कई अधिकारी हैं।

इसे भी पढ़िए :  जल्द खत्म होगा AICTE और UGC का अस्तित्व, HEERA लेगा इसकी जगह

अगले पेज पर पढ़िए- कहां छिपा बैठा है दाऊद

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse