Use your ← → (arrow) keys to browse
दाऊद के हर एक गुर्गे की ग़िरफ़्तारी भारतीय स्पेशल टीम की रिपोर्ट पर ही हो रही है। भारतीय स्पेशल टीम ने एक ऐसा अभेद चक्रव्यूह रच लिया है जहां से दाऊद का बच के निकल पाना नामुमक़िन है। जल्द ही दाऊद इब्राहिम के अंत की ख़बर भी आपको सुनने को मिल सकती है। दाऊद के डर का आलम यह कि वो डर के मारे टेलीफोन पर भी बात नहीं कर रहा। उसके सारे फोन कॉल पत्नी मेहज़बीन शेख़ उठाती है। दाऊद को अगर कोई संदेश देना भी हो तो वो अपनी पत्नी और भाई के ज़रिये ही दिलवाता है। मेहज़बीन शेख कराची का पता डीसी-13 ब्लॉक 4 केडीए, एससीएच-5 है। कराची में रहने वाला दाऊद और उसका परिवार बुलेट प्रूफ गाड़ी में चलता है। जिसके लिए दुबई से छह कस्टमाइज बुलेट प्रूफ लैंड कू्रजर भी खरीदी गई हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse