लाईव शो के दौरान गायिका की फट गई स्कर्ट, जानिए फिर क्या हुआ

0
गायिका

विश्व में प्रसिध्द गायिका लुइसा जॉनसन के साथ स्टेज पर कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा हादसा हो गया जिसके बाद उनके चेहरे की चमक गायब हो। दरअसल बात यह है कि एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भरे मंच पर उनकी स्कर्ट फट गई।
skurtyt
आपको बता दें कि लुइसा 18 साल की हैं और ITV टैलेंट शो से उनकी प्रतिभा दुनिया के सामने आयी। इस शो में वो सबसे कम उम्र की चैंपियन बनी थीं। शो के दौरान उन्होंने काफी कलरफुल टॉप पहन रखा था। इस टॉप के साथ काले रंग की स्कर्ट पहन रखी थी जो बीच शो में फट गई। जैसे ही ये घटना घटी वो अपना स्कर्ट संभालने की कोशिश करने लगी। उन्हें तुरंत मंच से भागना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  लॉन्ग ड्रेस पहनकर परफॉर्म कर रही थीं जेनिफ़र लोपेज़, लेकिन जैसे ही लाइटिंग हुई ये क्या हो गया ?

वैसे लुइसा ने अपने बचाव में कहा कि उनके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई। ये उनका स्टाइल था। इंसान को वही कपड़े पहनने चाहिए जिसमें वो खुद को सहज महसूस करे। उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे अपने लुक्स और कपड़ों में एक्सपेरिमेंट करने से कोई डर नहीं लगता। मैं अपने लुक्स को चेंज करके इंज्वॉय करती हूं।

इसे भी पढ़िए :  बेटी को किस करने के सवाल पर बोले शहरूख ‘किस करने वाले के होंठ तोड़ दूंगा’