रविवार को जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद का पता लगाने की मांग को लेकर जेएनयू छात्रों के संग नजीब की मां धरने पर बैठे थे। विरोध प्रदर्शन कर रहे कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया। धरने पर बैठी नजीब की मां के साथ पुलिस ने बदसलूकी की और काफी दूर तक उन्हें घसीट कर ले गई।
इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर पलट कर जवाब देते हुए कहा। मोदी सरकार पुलिस के पीछे छिपकर अत्याचार कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ज़ाहिर है कि पुलिस ख़ुद नहीं करती, अपने आकाओं के आदेश मानती है।’
साथ ही केजरीवाल ने इस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘PM
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, ‘आप जितना युवाओं को रोकोगे, वो उतना ही और भड़केंगे। मैंने कई बार समझाया है- मोदी जी, युवाओं से पंगा मत लो।’