युद्ध की तैयारी कर रहा पाकिस्तान! आर्मी चीफ राहिल शरीफ ने लॉन्च किया वार रूम, रात में ही कराया युद्धाभ्यास

0
हाईटेक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान ने इंटरनेट आधारित एक हाईटेक वार रूम बनाया है। पाक आर्मी के चीफ जनरल राहिल शरीफ खुद इस वार रूम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक आर्मी चीफ शरीफ ने रात में न केवल इस वार रूम का जायजा लिया बल्कि सेना के अधिकारियों को उसके उद्देश्यों और उसके काम करने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। पाक सेना प्रमुख ने रात में ही सैनिकों की युद्ध की स्थिति से निपटने की तैयारियों का भी जायजा लिया।

इसे भी पढ़िए :  जेल में बंद एक कुर्दिश हसीना से आइएसआईएस खाता है खौफ, सर पर रखा है कई लाख डॉलर का इनाम

पाक सेना की इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के प्रमुख जनरल असीम बाजवा ने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें बीती रात में खरियां-गुजरांवाला में पाक सेना द्वारा किए गए युद्धाभ्यास और सेना प्रमुख राहिल शरीफ की बैठक का फुटेज है। खबर के मुताबिक, पाक सेना प्रमुख ने युद्धाभ्यास देख कर पाक सैनिकों के बुलंद हौसले, उन्नत प्रशिक्षण, प्रोफेशनल स्किल और उनकी तैयारियों की सराहना की है।

इसे भी पढ़िए :  मौत पर इंसाफ! पाकिस्तान में ईसाई जोड़े की निर्मम हत्या के आरोप में मौलवी समेत 5 को सज़ा-ए-मौत

अगले पेज पर देखें वीडियो 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse