‘न्यूक्लियर’ बनाएंगे रामू, अभी ‘सरकार 3’ में हैं व्यस्त – देखिए फिल्म का फ़र्स्ट लुक

0
परमाणु हमला

इन दिनों मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ ‘सरकार 3’ की शूटिंग में व्यस्त फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने सोमवार को अपनी आने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘न्यूक्लियर’ की घोषणा की है। रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म का पोस्टलर भी जारी किया है। पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा है, ‘एक परमाणु बम मुंबई में तस्करी के जरिए लाया गया। इसके बदले कश्मीर को खाली किए जाने की मांग की जा रही है। पाकिस्तान इसमें खुद के शामिल होने से इनकार करता है। अमेरिका मामले में दखल देता है। इसमें लाखों लोगों का जीवन दांव पर लगा है।’


करीब 340 करोड़ रूपए से बनने वाली ‘न्यूक्लियर’ की शूटिंग भारत के अलावा अमेरिका, चीन, रूस और यमन में भी की जाएगी। रामगोपाल के मुताबिक, ये फिल्म उनकी अबतक की सबसे महंगी इंटरनेशनल फिल्म होगी।


इस फिल्म में भारतीय कलाकारों के साथ-साथ अमेरिका, चीन और रूस के कलाकार भी नजर आएंगे। ‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘शूल’ और ‘कंपनी’ जैसी फिल्में दे चुके डारेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘न्यूक्लिर’ की शुरूआत ‘सरकार 3′ और दूसरी फिल्मों के शूट खत्म होने के बाद शुरू होगी।

इसे भी पढ़िए :  शाहरूख खान ने शेयर किया अपने सबसे छोटे बेटे अबराम का विडियो