तस्वीरों में देखिए रजनी का जादू कैसे उनके फैंस पर सिर चढ़ कर बोल रहा है

0

भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत का जादू उनके फैंस पर सिर चढ़ कर बोलता है। फिल्म कबाली शुक्रवार (22 जुलाई) को देशभर के थिएटरों में लग चुकी है। जहां दक्षिण भारत में रजनकांत का क्रेज देखते ही बनता है, वहीं पूरे देश में फैले उनके फैंस उनकी मूवी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को लेकर एक जबर्दस्त एक्साइटमेंट थी। ये एक्साइटमेंट हर जगह देखने को मिली। फिल्म के डाई हार्ड फैन्स इसे अपने-अपने लेवल पर एंज्वॉय कर रहे हैं। चेन्नई और बेंगलुरु के दफ्तरों ने फिल्म रिलीज के मौके पर छुट्टी रखी है। ऐसे में हम आपको दिखा रहे हैं किं रजनीकांत के फैंस की दस तस्वीरें, जिन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके फैंस उनसे कितना प्यार करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सनी लिओनी बनीं NFW में रैम्प पर चलने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस

बेंगलूरु में एक फैन ने अपने शरीर पर रजनीकांत की तस्वीर पेंट करवा ली।
Kabaali 1

मुंबई में रजनीकांत की मूवी कबाली के पोस्टर के साथ सेल्फी क्लिक करके फैन्स।
Kabaali-Fever-02

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी इमिग्रेशन अफसर ने टीवी एक्ट्रेस सारा खान से इस तरह लिया माहिरा खान का बदला...

सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस कबाली की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में ड्रंम बजाकर और डांस करके खुशी मना रहे हैं।
Kabaali-Fever-03

मुंबई के एक थिएटर के बाद रजनीकांत का मास्क पहनकर फैन इंतजार कर रहा है।

A fan wearing a mask of actor Rajinikanth waits outside a movie theatre on the eve of the release of Tamil film "Kabali" in Mumbai, India, July 22, 2016. REUTERS/Danish Siddiqui

कबाली की रिलीज की शाम रजनीकांत के फैंस उनके कटआउट के साथ।

Fans carry a cutout of actor Rajinikanth during a procession on the eve of the release of Tamil film "Kabali" in Mumbai, India, July 22, 2016. width=

मुंबई में एक मंदिर के बाहर रजनीकांत के कटआउट पर दूध डालते फैंस।

इसे भी पढ़िए :  अब दूसरी भाभी जी भी शो छोड़ने की तैयारी में, जानिए क्या है वजह

Kabaali-Fever-06

बेंगलूरु में एक युवक प्लास्टिक ऑफ पेरिस से बनी एक कलाकृति के साथ। इसमें रजनीकांत की तस्वीर उकेरी गई है।

Kabaali-Fever-07

भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस एक मंदिर के बाहर उनके पोस्टर की पूजा कर रहे हैं।

Rajinikanth

कबाली की टिकट मिलने के बाद खुशी मनाते फैंस।

cobrapost

रजनीकांत की तस्वीर वाली टी-शर्ट्स के साथ उनके फैंस।

cobrapost