मनोरंजन जगत बॉलीवुड से राजनीति में आने वाली चंडीगढ़ से वर्तमान सांसद किरण खेर के पिता रिटायर्ड कर्नल ठाकर सिंह का आज मंगलवार को निधन हो गया।
बताया जा रहा हैे कि किरण खेर के पिता 103 साल के थे और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वह शहर के सेक्टर-8 की कोठी नंबर-65 में रह रहे थे। विवरण के अनुसार स्वर्गीय कर्नल ठाकर सिंह का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा। किरण खेर का जन्म सिख परिवार में 14 जून 1955 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई चंडीगढ़ से की है। की एक बहन कंवल ठक्कर कौर हैं, जो कि अर्जुन अवार्डी बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। सांसद किरण खेर के पिता के निधन के कारण नगर निगम ने अपने सभी उद्घाटन दो दिन के लिए टाल दिए हैं।
जबकि मेयर अरुण सूद भी आस्ट्रेलिया से मंगलवार को वापस लौट आए हैं। सेक्टर-48 के कम्युनिटी सेंटर का जिम और यहां की ग्रीन बेल्ट का उद्घाटन स्थगित कर दिया गया है। सांसद किरण खेर के पिता का निधन होने के कारण इस समारोह को टाला गया है लेकिन इसका उद्घाटन 15 नवंबर से पहले होने की ही उम्मीद है क्योंकि चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इस उद्घाटन को इससे पहले ही किया जाएगा।