नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो श्रृंखला में जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी दुनिया की नंबर एक भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आज(9 नवंबर) से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट क्रिकेट श्रंखला में प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगी।
भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में हराया था और वह अब इंग्लैंड को पहले टेस्ट में हराकर अपनी विजयी लय बरकरार रखना चाहेगी। भारतीय टीम की कोशिश इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज जीत पर होगी, ताकि वह अपनी बादशाहत कायम रख सके।
इंग्लैंड की टीम 28 साल बाद भारत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई है। राजकोट का मैदान अब टेस्ट केंद्र की सूची में शामिल होने जा रहा है। राजकोट का मैदान पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच का आयोजन करने जा रहा है।
यह श्रृंखला पिछले तीन दशक में भारतीय सरजमीं पर पांच टेस्ट की पहली श्रृंखला होगी और पहले टेस्ट के साथ टेस्ट केंद्र के रूप में राजकोट का पदार्पण होगा। दुनिया की नंबर एक टीम भारत और पिछली बार उसे चार साल पहले घरेलू सरजमीं पर हराने वाले इंग्लैंड के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
भारत के मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली चार साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर और फिर इंग्लैंड में पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से शिकस्त झेलने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्होंने इन दोनों श्रृंखलाओं के दौरान मिले कड़े सबक को भुलाया नहीं होगा।
इंग्लैंड की टीम हालांकि इस बार बांग्लादेश में दो टेस्ट की श्रृंखला 1-1 से बराबर करके आई है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच में शिकस्त का सामना भी करना पड़ा।